Jabalpur News: डुमना, तिलहरी की सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की नजर, विधायक रोहाणी ने कलेक्टर को चेताया

Jabalpur News: Land mafia eyes on government lands of Dumna, Tilhari, MLA Rohani warns collector

Jabalpur News: डुमना, तिलहरी की सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की नजर, विधायक रोहाणी ने कलेक्टर को चेताया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार को कलेक्‍ट्रेट में विधानसभा कैंट के अंतर्गत विभिन्‍न समस्‍याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, अपर कलेक्‍टर मिशा सिंह, एसडीएम रांझी मोनिका बाघमारे, तहसीलदार सुश्री जानकी उइके सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान विधायक रोहाणी ने कहा कि उनके विधानसभा में डुमना, तिलहरी क्षेत्र में भू माफियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्‍जा कर भू-खंड विक्रय की जा रही है, अत: इस पर सख्‍ती से रोक लगाई जाए। भू-माफियों द्वारा गरीब व्‍यक्तियों को हटाया जा रहा है और उनकी यह कार्य प्रणाली बर्दाश्‍त नहीं होगी।

इसी प्रकार तिलहरी में भी भू-माफियाओं की लगातार शिकायतें मिल रही है। उन्‍होंने राजस्‍व अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाये। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि वर्षा से क्षतिग्रस्‍त मकान व प्रभावित लोगों को आरबीसी 6(4) के तहत जो राहत मिलती है उसकी सूची उन्‍हें प्रदाय की जाये।

मोहनिया में औद्योगिक गतिविधियों के लिए भू-खंड के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र की समस्‍याओं के निराकरण व लोगों के आवेदन लेने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जाये। साथ ही गोकलपुर तालाब के आस-पास निवारत लोगों के संबंध में भी सकारात्‍मक चर्चा की गई।

उन्‍होंने अधिकारियों से कहा‍ कि वे जन समस्‍याओं के निराकरण के लिए तत्‍परता से सहयोग करेंगे। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये और जहां कहीं भी अवांछित गतिविधियां होती हैं, उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्‍होंने भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।